भारतीय टीम के ऐलान से ठीक पहले हादसे का शि‍कार हो गए इशांत शर्मा, लगी गंभीर चोट  

नई दिल्‍ली। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी में चोट के शिकार हो गए हैं। न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले वे चोट की गिरफ्त में आ गए। ऐसे में उनका न्‍यूजीलैंड जाना खटाई में पड़ सकता है।

इशांत शर्मा

दरअसल विदर्भ के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान उनके दाएं टखने में चोट लग गई। इशांत शर्मा पहले ही इस समस्‍या से जूझ रहे थे और सोमवार को इसमें फिर चोट लग गई। वे काफी दर्द में दिखाई। उन्‍हें सपोर्ट स्‍टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। इशांत ने अभी तक 96 टेस्‍ट मैच खेले हैं और विदर्भ के खिलाफ उनका इस सीजन का आखिरी रणजी मुकाबला था।

विदर्भ की दूसरी पारी के 5वें ओवर में यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, उन्‍होंने विदर्भ के कप्‍तान फैज फजल को शॉर्ट गेंद डाली जो पैड पर जाकर लगी। इस पर इशांत ने जोरदार अपील की लेकिन वे अचानक से फिसलकर गिर गए और दर्द से कराहने लगे। फिजियो फौरन उनकी मदद को गए।

इशांत भारतीय टीम के बाद रणजी ट्रॉफी में भी गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे। विदर्भ के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे।

इशांत भारतीय टेस्‍ट टीम के अहम सदस्‍य हैं और अब भारत को न्‍यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्‍ट मैच खेलने हैं। फरवरी में यह टेस्‍ट खेले जाने हैं। पिछले साल उन्‍होंने 6 टेस्‍ट में 25 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका विकेट लेने का औसत 15.56 और 22 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था। मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ वे भारतीय तेज गेंदबाजी चौकड़ी के अ‍हम सदस्‍य हैं।

देखना होगा कि इशांत की चोट कितनी गंभीर हैं और वे कब तक फिट होते हैं। अगर उनकी चोट गंभीर है तो वे न्‍यूजीलैंड दौरे पर अभ्‍यास मैचों से बाहर हो सकते हैं और उन्‍हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button