इलाहाबाद केन्द्रीय विश्व विद्यालय में पहली बार गरीब सवर्ण आरक्षण होगा लागू
प्रयागराज. नये शैक्षणिक सत्र में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश में होगा लागू. आरक्षण के नये नियमों में किए गए बदलाव के तहत गरीब सवर्णों को दाखिले में मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण.
- विवि में यूजीसी और एमएचआरडी के निर्देशों पर तकनीकी विषयों को छोड़कर विवि द्वारा संचालित यूजी और पीजी के सभी विषयों में दस फीसदी सीटें भी बढ़ीं
- रिसर्च के साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत संचालित लॉ कोर्स, एनसीटीई से संचालित बीएड और एमएड कोर्सेज की नहीं बढ़ी हैं सीटें
- अन्य विषयों में बढ़ी दस फीसदी सीटों पर इस बार गरीब सवर्णों को प्रवेश में मिलेगा आरक्षण
- लॉ, रिसर्च व एजुकेशन के कोर्सेज में भी अनुमति मिलने के बाद बढ़ायी जा सकती हैं सीटें, इलाहाबाद केन्द्रीय विवि के प्रवेश सेल के प्रभारी प्रो. मनमोहन कृष्ण ने दी जानकारी ।