इमारत की ऊंची मंजिल के बाहर एक तख्ते पर खड़ा होकर काम कर था शख्स, अचानक बिगड़ा संतुलन

हादसे कहीं भी हो सकते हैं. लेकिन ऊंचाई पर हादसे होने की संभावना ज्यादा लगती है. ऊंची इंमारतों और निर्माण देख कर उन्हें बनाने वालों पर लोगों को अक्सर हैरानी होती है कि आखिर उन्होंने कितनी हिम्मत से वहां चढ़ कर काम किया होगा. एक वायरल वीडियो बताता है कि ऐसे कामों जोखिम के साथ सुरक्षा का होना कितना जरूरी है. इसमें एक शख्स एक इमारत की ऊंची मंजिल के बाहर तख्ते पर खड़ा होकर काम कर रहा था कि अचानक ही तख्ता गिर गया जिससे वह भी गिरने लगा था. वो तो उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह सुरक्षा प्रबंधों के साथ काम कर रहा था. उसकी वजह से वह बीच हवा में ही लटक गया. तभी उसे सुरक्षित निकालने का मौका मिल सका.
जरा सी चूक और मौत
लेकिन कई लोग रोज़ी रोटी के लिए ऐसा कर जाते हैं. फिर भी यह सच है कि ऐसा हर कोई नहीं करता है. पर क्या ऐसे लोगों की जान वास्तव में बहुत ज्यादा जोखिम में होती है. जी हां जोखिम तो है ही, गड़बड़ी कहीं भी हो सकती है. लेकिन ऐसे कामों जरा सी चूक मौत की वजह बन सकती है. ऐसे में सुरक्षा प्रबंध भी बहुत सावधानी से करने की जरूरत होती है. यह वीडीयो उन्हीं का महत्व बताता दिख रहा है.
मरत मरते बचा शख्स
वीडियो में हम देखते हैं कि शख्स एक तख्ते पर खड़ा होकर इमारत की ऊंची मंजिल के बाहर काम कर रहा है. अचानक कुछ असंतुलन होता है और उसके बाद तख्ता नीचे गिर जाता है. तो शख्स केबल तारों और ब्रेसेस से बंधा हुआ था इसलिए वह तख्ते की तरह नीचे गिर जाता और उसकी मौत ही हो जाती.
फिर कैसे बचाया गया?
केबल से बंधा होने की वजह से शख्स वहीं हवा में लटका रह गया है. ऐसे मे उसने बचाने का समय मिल गया और क्रेन के जरिए एक प्लेटफॉर्म पहुंचा कर शख्स को उस पर लाकर सुरक्षित लाया जा सका. वीडियो साफ दौर पर बताता है कि सुरक्षा उपकरण ऐसे मामलों में कितने जरूरी होती है. बहुत से जगहों पर आजकल नीचे की मंजिल पर एक बाहर निकली हुई जाली भी लगी होती है. फिर भी केबल का विकल्प नहीं हटाया जाता है.
हालत खराब हो जाती
वीडियो को एक्स पर यूजर @Ohshites ने शेयर किया है. इसे अब तक 46 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसे 7 हजार लोगों ने लाइक किया है और 452 लोगों ने इस पर अपने कमेंट किए हैं. एक शख्स ने बताया कि अगर उसके साथ ऐसा होता तो उसकी तो हालत ही खराब हो जाती.