इमरान खान ने जताई हत्या की आशंका… बोले- अगर मुझे कुछ हुआ तो असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा कि अगर यहां उन्हें कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर होंगे। इमरान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर खान को रिहा करने के लिए दबाव बनाने के लिए पांच अगस्त से पूरे देश में बड़े अभियान की शुरुआत करने की तैयारी में है।
इमरान खान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हाल के दिनों में जेल में मेरे साथ होने वाला कठोर व्यवहार और भी बढ़ गया है। यही बात मेरी पत्नी बुशरा बीबी पर भी लागू होती है। यहां तक कि उनकी कोठरी का टीवी भी बंद कर दिया गया है। हम दोनों के सभी बुनियादी अधिकार चाहे वे मानवीय हों या कानूनी तौर पर कैदियों को दिए गए हों निलंबित कर दिए गए हैं। इसके लिए जवाबदेही होनी चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि वह पूरी तरह से जानते हैं कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक मुनीर के आदेश पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसलिए मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है तो असीम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।