इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया के सामने रखी ये बात, कहा…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार भारत के साथ जंग की धमकी दे रहे हैं. पहले अपने देश में रहकर लगातार भड़काऊ भाषण और अब संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रमों में इमरान खान भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. बुधवार को भी जब इमरान खान UN में मीडिया से रूबरू हुए तो भारत के खिलाफ बात की.

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इसी दौरान उनसे जम्मू-कश्मीर और नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर कई सवाल हुए. इस दौरान इमरान खान ने एक बार फिर हालात बिगड़ने की धमकी दी है, उन्होंने कहा कि भारत को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू हटाना चाहिए.

गौरतलब है कि इमरान खान का ये बयान उस वक्त आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर का मसला भारत के भरोसे छोड़ने की बात कही. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कश्मीर की बात नरेंद्र मोदी संभाल लेंगे, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AP के अनुसार, इमरान खान ने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों पर से कर्फ्यू हटाना चाहिए, इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भारत से अपील करनी चाहिए. हालांकि, इमरान खान दो दिन पहले ही कबूल कर चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर दुनिया ने उनकी बात नहीं सुनी है और पाकिस्तान इस मसले पर अकेला पड़ गया है.

कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए जो हो सकेगा वो करूँगा: डोनाल्ड ट्रंप

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच बुधवार को न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े, उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया इसके अलावा उनकी तुलना एल्विस ब्रेस्ली से कर दी. इसी बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लगातार नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं.

इतना ही नहीं जब बात पाकिस्तानी समर्थित आतंक से निपटने की हुई तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे खुद ही निपट लेंगे और जम्मू-कश्मीर के मसले को भी वह सुलझा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button