इमरान खान ने एक बार फिर पूरी दुनिया को ललकारा
मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार खत्म करने के फैसले के बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन जुटाने में पूरी तरह नाकाम रहा है. कहीं से मदद नहीं मिलने से निराश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पूरी दुनिया को ललकारा. गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया की खामोशी पर सवाल खड़े किए और चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर में मुस्लिमों के खिलाफ नस्लीय हिंसा हो सकती है. इमरान ने कहा कि इस घटना के मुस्लिम दुनिया में गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे. इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा कि कश्मीर में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू है और पहले से ही सैन्य बल से लैस क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी की तैनाती की गई है. वहां पूरी तरह से कम्युनिकेशन ब्लॉक है.