इमरान खान के बेटे कासिम ने शहबाज सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कासिम ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से ब्लैकआउट कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है। यह उनके हालात को छिपाने और हमारे परिवार को यह जानने से रोकने की एक जानबूझकर की गई कोशिश है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं।’

पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लंबे समय से उनके परिवार से नहीं मिलने दिया गया है। इसी मामले को लेकर इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने एक सार्वजनिक अपील में शहबाज शरीफ की सरकार पर अपने पिता को पूरी तरह से अलग-थलग रखने और परिवार की पहुंच से दूर करने का आरोप लगाया है।

एक्स पर एक कड़े शब्दों वाली पोस्ट में उन्होंने कहा कि परिवार के पास उनके जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने पोस्ट में चेतावनी दी कि पिता इमरान की सुरक्षा के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इमरान खान के बेटे कासिम राजनीति से दूर हैं और ज्यादातर पाकिस्तान से बाहर रहते हैं।

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं और अब छह हफ्तों से मौत की सजा वाली कोठरी में बंद हैं। पूर्व क्रिकेट स्टार और राजनेता इमरान खान को कई मामलों में जेल की सजा सुनाई गई है, जिन्हें उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी राजनीति से प्रेरित बताती है।

‘नहीं मिले जिंदा होने के सबूत’, बोले इमरान के बेटे कासिम

उनके बेटे कासिम और सुलेमान, अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ ब्रिटेन में पले-बढ़े हैं। वे पाकिस्तानी राजनीति पर सार्वजनिक रूप से शायद ही कभी टिप्पणी करते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने एक महीने से ज्यादा समय से इमरान खान से परिवार के मिलने पर अघोषित प्रतिबंध लगा रखा है।

कासिम ने कहा कि इमरान खान को तमाम अदालती आदेशों के बावजूद बुनियादी अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘उनकी बहनों को मिलने नहीं दिया गया। न फोन किया गया, न मुलाकात हुई और न ही उनके जिंदा होने का कोई सबूत मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।’

कासिम ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से ब्लैकआउट कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है। यह उनके हालात को छिपाने और हमारे परिवार को यह जानने से रोकने की एक जानबूझकर की गई कोशिश है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं।’

उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तानी सरकार को मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय हालात के नतीजों के लिए कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल देने का भी अनुरोध किया है।

पीटीआई ने मांगा जिंदा होने का सबूत

शहबाज सरकार के आश्वासनों के बावजूद पीटीआई ने आधिकारिक प्रतिक्रिया और परिवार से तत्काल संपर्क की मांग की है। पार्टी का कहना है कि इस अनिश्चितता ने ऑनलाइन बेतुकी अफवाहों को हवा दी है, जिनमें यह दावा भी शामिल है कि इमरान खान की जेल के अंदर हत्या कर दी गई है।

पाकिस्तान प्रशासन ने किया मौत की अफवाहों का खंडन

अडियाला जेल प्रशासन ने इमरान खान को कहीं और ले जाने या उन्हें नुकसान पहुंचाने की अटकलों को बेबुनियाद बताया। अधिकारियों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा चिकित्सीय ध्यान मिल रहा है।

पाकिस्तानी सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पीटीआई संस्थापक को अन्य कैदियों से बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इमरान को ऐसा मेन्यू मिल रहा था जो किसी पांच सितारा होटल में भी नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button