International Women’s Day: इन Gifts को बेहद पसंद करती है महिलाए, होता है बड़ा ही स्पेशल..

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है.

ये दिन महिलाओं के नाम होता है. पूरी दुनिया में इस दिन को काफी अच्‍छे तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है.

इस बार अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं और तोहफा देने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान किए देते हैं.

यूं तो मार्केट में कई तोहफे हैं पर आप उन्‍हें ऐसा तोहफा दें जो उन्‍हें पसंद आ जाए. तो देर किस बात की, जानें ऐसे ही तोहफों के बारे में-

 

हर किसी को ड्रेस अच्‍छी लगती है. इसलिए गिफ्ट में ड्रेस देना अच्‍छा आइडिया है.

जीवन में पहली बार लडकियों को ऐसे मिलती है सेक्स की जानकारी, सोचते-सोचते कर जाती है…

महिलाओं को वो चीजें अच्‍छी लगती है जो उनके लुक को और बेहतर बना दें. इनमें से एक है बैग. ऑफिस से लेकर पार्टी लुक वाले बैग्‍स की रेंज बाजार में है.

जरूरी नहीं कि आप चांदी या सोने की ज्‍वैलरी ही लें. आजकल आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी का दौर है. आप किसी ब्रांड की आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी भी ले सकते हैं.

 

मेकअप किस महिला को पसंद नहीं होता. इसे खरीदना भी आसान है. बाजार में बने बनाए मेकअप किट बिकते हैं. उन्‍हें खरीदकर गिफ्ट कर दीजिए.

वर्किंग वूमेंस को घड़ी पसंद आती हैं. आजकल बड़े डायल्‍स वाली घड़ियां चलन में हैं. आप ये भी दे सकते हैं. हर रेंज की घड़ियां बाजार में मिल जाएंगी.

अगर ये सब आप खरीद ना पाएं तो फूलों का गुलदस्‍ता देकर विश कर सकते हैं. चाहे तो एक फूल ही दें, उससे भी काम चल जाएगा.

पर विश करना ना भूलिएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button