इन 7 आदतों वाली महिलाएं पति के लिए होती हैं बहुत भाग्यशाली

पत्नी अगर सौभाग्यशाली होती है तो पति का जीवन खुद से ही सरल और खुशहाल बन जाता है.

वहीँ दूसरी तरफ अगर महिलाएं जो घर की लक्ष्मी होती है वह अगर अच्छे गुणों वाली या अच्छी आदतों वाली नहीं होती है तो घर के साथ-साथ पति का जीना मुश्किल हो जाता है.

इन 7 आदतों वाली महिलाएं पति के लिए होती हैं बहुत भाग्यशालीतो आज हम आपको बताते हैं कि किन 7 आदतों वाली स्त्री पति के लिए भाग्यशाली स्त्री होती हैं-

भाग्यशाली स्त्री – 

1. धर्म का पालन करने वाली

वह स्त्री को धर्म के अनुसार अपने जीवन को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती अर्थात वह महिला जो ईश्वर में विश्वास रखती है. वह घर में बहार लाती है. धर्म के अनुसार जीवन जीने वाला इंसान हमेशा सही कार्य करता है और वह ईश्वर से डरता भी है. इसलिए जो पत्नी धर्म अनुसार जीवनयापन करती है वह पति के सदा सुख लाने वाली होती है.

2. जिसकी इच्छायें सीमित हों

वह स्त्री जिसकी इच्छायें सीमित रहेंगी वह महिला सदा पति के भाग्यशाली होगी. महिलाओं की इच्छायें पुरुष को गलत मार्ग पर ले जाती हैं. खासकर पत्नी की इच्छायें भौतिकवादी हैं तब तो समझो मर्द के जीवन में सुख जैसे आएगा ही नहीं.

3. वह स्त्री जो धैर्यवान होती है

यदि आपकी पत्नी में धैर्य है तो समझ लो कि आप वाकई बहुत भाग्यशाली हैं. स्त्री में धैर्य का अर्थ है कि वह अपने पति के साथ स्थिति में खड़ी रहेगी. पत्नी के अंदर इतनी शक्ति होती है कि वह पति के हर बुरे समय को खत्म करा सकती है. यदि पत्नी में धैर्य है तभी वह पति के लिए इस तरह के कार्य कर सकती है.

4. जिसको क्रोध नहीं आता

इससे अच्छा क्या हो सकता है कि यदि आपकी पत्नी को कभी गुस्सा ही नहीं आये? हर पति अपने लिए ऐसी ही पत्नी मांगता है जिसको कभी गुस्सा ही नहीं आये. इसलिए यदि आपकी पत्नी को गुस्सा नहीं आता है तो समझ लेना कि आप संसार के भाग्यशाली पतियों में शामिल हो.

5. जो सूर्य के अनुसार जीवनयापन करे

जो स्त्री सूर्य के अनुसार चलती है अर्थात सूर्य उदय से पहले उठती हो और सूर्य ढलने के साथ सोने के लिए भी जाती है, वह स्त्री वाकई लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. इस तरह के गुणों वाली पत्नी के घर से बीमारियाँ गायब रहती हैं. इसलिए इस तरह की पत्नी को भाग्यशाली माना जाता है.

6. जिसको वाणी में मिठास हो

पत्नी की बोली यानी की वाणी पति के लिए स्वर्ग और नर्क का निर्माण करती है. वाणी में मिठास है तो घर स्वर्ग हो जाता है और भाषा ही कठोर है तो रोज का हाल ही बुरा हो जाता है.

 

7. पति की हैसियत का ध्यान रखने वाली

पति का बुरा समय है तो पत्नी ही पति की शक्ति साबित हो सकती है. लेकिन अगर पत्नी की पति की हैसियत का मजाक बनाने लगे तो तब पति के लिए मरने से अच्छा कोई विकल्प नहीं होता है.

इन गुणों वाली स्त्री को भाग्यशाली स्त्री कहते है – इन 7 गुणों वाली स्त्री से ही शादी करना उत्तम माना और समझा जाता है. इस तरह की पत्नी वाकई ईश्वर का रूप होती है. लक्ष्मी का आगमन तभी से घर में हो जाता है जब इस तरह के गुणों वाली स्त्री घर में पत्नी बनकर आती है.

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button