इन 5 Small Cap Fund ने दिया बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न

भारत में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां (Mutual Fund Companies) हैं, जिनकी बहुत सारे फंड्स निवेश के लिए मौजूद हैं। इन फंड्स में आप एक बार में बड़ी रकम लगाने के साथ-साथ SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के इक्विटी सेगमेंट (Equity Funds) में स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप 3 तरह के फंड्स होते हैं। यहां हम आपको उन टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स (Top Small Cap Funds) की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

Quant Small Cap Fund
बीते 5 सालों में क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सालाना सबसे अधिक 45.62 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.66 फीसदी है। ध्यान रहे कि एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) म्यूचुअल फंड का सालाना खर्च होता है, जो फंड के ऑपरेशन और मैनेजमेंट के लिए लिया जाता है। इस फंड की एयूएम (Asset Under Management) 29,629.09 करोड़ रु है।

Nippon India Small Cap Fund
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, जो 5 सालों से सालाना 38.50 फीसदी रिटर्न दे रहा है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.65 फीसदी है, जबकि फंड की AUM 66,601.80 करोड़ रु है।

Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉल कैप फंड भी रिटर्न देने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। इसका बीते 5 साल का सालाना रिटर्न 38.08 फीसदी रहा है। वहीं इसका एक्सपेंस रेशियो 0.39 फीसदी और AUM 12,981.57 करोड़ रु है।

Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड का 5 सालों में सालाना रिटर्न 36.29 फीसदी रहा है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.47 फीसदी और AUM 1,907.82 करोड़ रु है।

HSBC Small Cap Fund
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है एचसीबीसी स्मॉल कैप फंड। एचसीबीसी स्मॉल कैप फंड ने 5 सालों में सालाना 36.25 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.63 फीसदी और AUM 16,909.21 करोड़ रु है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button