इन बॉलीवुड सितारों ने मुंबई में डाले वोट

2019 आम चुनावों के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. चौथे चरण के लिए बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 17 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग में अगले दो घंटे यानी सुबह के 9 बजे तक पोलिंग परसेंटेज 6.82 फीसदी रही. इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे भी अपना वोट डालने के लिए अलग-अलग बूथों पर पहुंचे. हालांकि चुनाव से पहले काफी एक्टिव रहे कुछ सेलेब्रिटीज़ गायब भी रहे. फिलहाल उन सेलेब्रिटीज़ के नाम जान लीजिए जिन्होंने अपना वोस्ट कास्ट कर दिया है.

1. सलमान खान

2. आमिर खान

3.  अजय देवगन

4. काजोल

5. अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन

6. प्रियंका चोपड़ा

7. करीना कपूर खान

8. मलाइका अरोड़ा

9. कंगना रनौत

10. ऋचा चड्डा

 

11. इमरान हाशमी

12. वरुण धवन

13. रणवीर सिंह

14. अर्जुन कपूर

15. माधुरी दीक्षित

16. रवीना टंडन

17. प्रीति ज़िंटा

18. शिल्पा शेट्टी

19. करण जौहर

20. अनुपम खेर

21. अहाना कुमरा

22. के.के.मेनन

 

23. तारा सुतारिया

24. ज़ोया अख्तर

25. रेखा

26. परेश रावल

27. दिया मिर्ज़ा

28. माधवन

29. प्रिया दत्त

30. भाग्यश्री

31. सोनाली बेंद्रे

32. रवि किशन

33. लारा दत्ता

34. महेश भट्ट

35. उर्मिला मातोंडकर

36. मधुर भंडारकर

37. अर्जुन रामपाल

 

38. आफताब शिवदसानी

39. कपिल शर्मा

40. राहुल बोस

41. कबीर खान-मिनी माथुर

42. गजराज राव

 

43. मोहनीश बहल-एकता सोहिनी

हैरत की बात ये रही कि चुनाव से पहले काफी एक्टिव रहे कुछ सेलेब्रिटीज़ अब तक अपना वोट डालने नहीं पहुंचे हैं. इनमें अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. लेकिन हमें सबसे ज़्यादा इंतज़ार अक्षय कुमार का है. क्योंकि वो  सुबह चार बजे सोकर उठ जाते हैं. खुद को कतई देशभक्त आदमी बताते हैं. अगर उनकी पिछली 10 फिल्मों की लिस्ट देखें, तो सात फिल्मों में वो देशभक्त नागरिक के रोल में हैं. वोट अपील से लेकर पीएम का ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू तक करते हैं. नेशनलिज़्म वाले सब्जेक्ट में फिल्म इंडस्ट्री के टॉपर हैं. इतनी जबरदस्त ब्रांडिंग है उनकी. लेकिन अब तक वो वोट डालने नहीं पहुंचे हैं. और शायद पहुंच भी न पाएं क्योंकि उनके पास भारत की नागरिकता है ही नहीं. वो कैनडा का पासपोर्ट होल्ड करते हैं. न ही उन्होंने कभी किसी इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया है कि वो विदेशी नागरिकता छोड़कर इंडियन पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं.

अक्षय फिलहाल मुंबई में ही अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. जहां तक बात रही बाकी सेलेब्रिटीज़ के आने की, तो उनके लिए अभी पूरा दिन बचा हुआ है. हो सकता है, वो भीड़ के कम होने का इंतज़ार कर रहे हों, ताकि उनके जाने से बढ़ने वाली भीड़-भाड़ की वजह से लोगों को कोई असुविधा न हो. उम्मीद है ये स्टार्स सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, असल जीवन में भी अपना वोट डालकर लोगों को  उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करेंगे.

 

Back to top button