इस कार के फीचर्स देखते ही 11 हजार लोगों ने बुक की कार, आप भी जानिए

देश की जानी-मानी फोर-व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1 अक्टूबर को S-Cross फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग का अभी एक महीना ही पार हुआ है और लोगों में इसकी दिवानगी को देखते हुए बुकिंग का आंकड़ा 11,000 के पार है। इस कार के फीचर्स ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रहे। यह कार लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि रोज 250 के करीब इसकी बुकिंग करा रहे हैं।
कीमत-
कंपनी ने ग्राहकों के क्रेज को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कार का सबसे महंगा वैरिएंट एल्फा वैरिएंट है जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपए है। इसका टॉप एंड वैरिएंट का इंजन पुराने मॉडल के इंजन से कम है। इसलिए इसकी कीमत भी कम रखी गई है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और होंडा BR-V से रहेगा। यह कार 25.1kmpl का माइलेज देगी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की लोकप्रियता साल 2017 में हुई शीर्ष से भी ज्यादा: सर्वे
सेफ्टी के लिए एयरबैग्स –
भारत में इस कार को 26 सितंबर से मार्केट में सेल के लिए रखा गया। इस कार में हेडलैंप के रिडिजाइन से साथ पतले क्रोम वाले ग्रिल और मस्कुलर बोनट दिया हैं। कपंनी ने इसे बोल्ड लुक के साथ पेश किया है। हेडलैंप के चारों ओर एलईडी लाइट लगी हैं। कार में डीआरएल, टेल लैंप और चोड़े टायरों के साथ 16 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं। इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया।
इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, मिरर लिंक और इनबिल्ट नेविगेशन सपोर्ट के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसका स्टीयरिंग एडजस्ट किया जा सकता है। सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘दोस्ताना’ ने दिया मुझे ‘देसी गर्ल’ का ख़िताब- प्रियंका चोपड़ा
कार का इंजन-
इसमें स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम के साथ 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो कि 90पीएस पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके अलावा कार को पेट्रोल वैरिएंट में भी नहीं उतारा जाएगा।