इन दिनों के दौरान हर लड़की करना चाहती है अपने पार्टनर के साथ ये काम !
पांच से सात दिन तक
सेक्सोलॉजिस्ट के मुताबिक मासिक पूरा हो जाने के पांच से सात दिन तक महिलाएं सेक्स के मूड में ज्यादा होती है। महिलाओं पर हुए एक शोध में युवतियों के ब्रेन वेव्स पर काफी रिसर्च किया, जिसमें पाया गया कि मासिक पीरियड के पांच से सात दिन में सेक्स करना ज्यादा ही आनंद की अनुभूति कराता है।
पीरियड के बाद भी रहती है एक्टिव
महिलाओं पर किए इस शोध के मुताबिक हर महिला अपने पीरियड्स के 5-7 दिन संबंध बनाने के लिए बेताब रहती है। इसके अलावा पीरियड्स खत्म होने के बाद भी उनमें संभोग करने की काफी इच्छा रहती हैं।
इसलिए होता है मूड
शोध में सामने आया है कि मासिक पीरियड के बाद महिलाओं में सेक्स की तीव्र जागृत होना स्वाभाविक है, क्योंकि इन दिनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती हैं। और यह बात भी सामने आई है कि इस समय पुरुष भी महिलाओं से ज्यादा अट्रेक्ट होते हैं।