इन किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब 2 नहीं खाते में आएंगे 4-4 हजार

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। आगामी किस्त में कुछ किसानों को फायदा होने वाला है। उनके खाते में 2-2 नहीं बल्कि 4-4 हजार रुपये आने वाले हैं। अब तक इस योजना की 21 किस्तें आ चुकी हैं। करोड़ों किसानों को इसका सीधा फायदा मिला है। उनके खाते में हर किस्त में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट किए गए।

बहुत से किसानों के मन में एक सवाल आया होगा कि क्या 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22nd Installment) में सभी किसानों के खाते में 4-4 हजार रुपये आएंगे या फिर कुछ चुनिंदा किसानों को ही 4-4 हजार रुपये मिलेंगे? आइए जानते हैं।

इन किसानों के खाते में आएंगे 4-4 हजार रुपये
केंद्र सरकार साल में 3 किस्त भेजती है। हर किस्त में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट किए जाते हैं। पीएम किसान योजना का बजट ही तय करता है कि हर किस्त की राशि कितनी होगी। इस योजना के लॉन्च होने के बाद से अब तक इसकी राशि में इजाफा नहीं किया गया है। ऐसे में 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में भी किसानों की निगाहे हैं। अगर PM Kisan Yojana का बजट बढ़ाया जाता है तो इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा।

वहीं, बात अगर 4-4 हजार रुपये की करें तो 22वीं किस्त में उन्हीं किसानों के खाते में 4-4 हजार रुपये आएंगे, जिनकी 21वीं किस्त कुछ तकनीकी कारण से रुक गई थी। अगर आपकी 21वीं किस्त नहीं आई थी तो आपको भी इसका फायदा मिलेगा।

हर किस्त में कुछ कारणों के चलते हजारों किसानों की किस्त रुक जाती है। ऐसे में उन तक किस्त का पैसा नहीं पहुंच पाता। ऐसे में सरकार उन किसानों को अगली किस्त में पिछली किस्त का पैसा जोड़कर भेजती है।

इनकी नहीं आएगी PM Kisan Yojana की 22nd Installment
सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कोई किसान स्कीम के तहत जरूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो उसकी किस्त रोकी जा सकती है। जैसे- ई-केवाईसी नो होना, आधार बैंक अकाउंट से लिंक न होना आदि।

अधूरा ई-केवाईसी – जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, उन्हें 22वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा। सरकार ने ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया है। अगर आपका ई-केवाईसी अधूरा है, तो 22वीं किस्त आपके अकाउंट में नहीं आएगी।

आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है – पीएम किसान योजना का पैसा DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के ज़रिए सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, या DBT सर्विस चालू नहीं है, तो 22वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।

बैंक डिटेल्स में गलतियां – किसान अक्सर गलत अकाउंट नंबर, IFSC कोड, या बैंक का नाम डाल देते हैं। इससे भी किस्त अटक सकती है। इसलिए, समय-समय पर अपनी बैंक डिटेल्स जरूर चेक करें।

कब आएगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। पेमेंट के पैटर्न को देखते हुए, अगली किस्त (PM Kisan Yojana 22nd Installment) फरवरी में आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यानी बजट के बाद किसानों को तोहफा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button