इधर अमित शाह लखनऊ पहुंचे, उधर सपा के तीन एमएलसी ने इस्तीफा दिया

अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही यूपी के सियासी महौल में घमासान शुरू हो गया। आज सुबह सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने सभापति को इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपने के बाद बुक्कल नवाब ने प्रेस से बात करते हुए भाजपा से जुड़ने की संभावना भी व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसके साथ जाने में कोई बुराई नहीं है।
बुक्कल नवाब ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले एक साल से काफी घुटन महसूस कर रहा था। ये पार्टी सिर्फ एक घमासान पार्टी बन कर रह जाएगी। सूत्रों का कहना है अभी एक और सपा नेता का इस्तीफा हो सकता है।