‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ इज ऑफ लिविंग’ को मिलेगा बढ़ावा, जाने क्या बोले उद्यमी

नवरात्र से देशभर में नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बाजार में उत्साह बढ़ेगा और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी को बढ़ावा मिलेगा। इसको लेकर उद्यमी, व्यापारी और उपभोक्ता जाने क्या बोले।
नवरात्र के पहले दिन यानी सोमवार से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू हो गईं। दरों में कटौती से व्यापारी, उद्यमी से लेकर उपभोक्ता तक खुश हैं। व्यापारी वर्ग इसे उत्सव की तरह मनाने और उपभोक्ता घर खर्च में राहत मिलने की बात कर रहे हैं। उद्यमियों का मानना है कि यह कदम ‘Ease of Doing Business’ के साथ-साथ ‘Ease of Living’ को भी बढ़ावा देगा।
स्वदेशी अभियान को नई गति मिलेगी
एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्री मंडीदीप के चेयरमैन डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि “जीएसटी की दरें घटने से MSME को बड़ी राहत मिलेगी। कच्चे और तैयार माल पर कम टैक्स से उत्पादन लागत घटेगी और कैश फ्लो सुधरेगा, जिससे छोटे उद्योग व्यवसाय विस्तार कर पाएंगे। कम लागत के कारण प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी और नए उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा। बाजार में उत्पाद सस्ते होंगे, जिससे उपभोग और रोजगार दोनों बढ़ेंगे। स्वदेशी अभियान को नई गति मिलेगी और ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश मज़बूत होगा। ग्राहक भी इसका सीधा लाभ पाएंगे- रोजमर्रा के सामान किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे और बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा से बेहतर सेवा व क्वालिटी प्रोडक्ट मिलेंगे। यह निर्णय उद्योग, बाजार, उपभोक्ता और देश की अर्थव्यवस्था चारों स्तर पर सकारात्मक असर डालेगा।
व्यापारी वर्ग उत्सव के रूप में मना रहा
भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BCC&I) के प्रवक्ता अजय देवनानी ने कहा कि “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी को व्यापारी वर्ग उत्सव के रूप में मना रहा है। इसके साथ ही हम स्वदेशी को भी बढ़ावा दे रहे हैं। यह पहल ‘Ease of Doing Business’ के साथ-साथ ‘Ease of Living’ को भी मजबूत करेगी। व्यापारी वर्ग कम हुई जीएसटी दरों पर उपभोक्ताओं को वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्वदेशी क्रय-विक्रय को भी एक उत्सव की तरह देख रहे हैं। इससे मध्यवर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। दिवाली से पहले बाजार में बंपर मांग की उम्मीद है। ऑटो, रोज़मर्रा और घरेलू उपकरणों की बिक्री में अच्छी डिमांड देखने को मिलेगी। हम इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
थोक व्यापार को सीधा फायदा मिलेगा
भोपाल जुमेराती के थोक व्यापारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने से थोक व्यापार को सीधा फायदा मिलेगा। खुदरा दुकानदार अधिक मात्रा में खरीदारी करेंगे, जिससे बिक्री में तेजी आएगी। लोगों की क्रय-शक्ति (Purchasing Power) बढ़ेगी और बचत भी अधिक होगी। सरकार ने इस साल आयकर की सीमा 12 लाख रुपये तक बढ़ाई है। ऐसे में लोगों के पास अधिक धन उपलब्ध रहेगा, जिससे बाजार में खरीदी बढ़ेगी। इस निर्णय से व्यापार को बड़ी गति मिलेगी और बाजार में उत्साह का माहौल बनेगा।
घर के बजट पर बोझ कम होगा
भोपाल के उपभोक्ता अश्विनी आर्या ने कहा कि जीएसटी दरें घटने से सबसे बड़ा फायदा हमें उपभोक्ताओं को मिलेगा। इश्योरेंस, एजुकेशन से लेकर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें अब पहले से सस्ती होंगी, जिससे घर के बजट पर बोझ कम होगा और बचत बढ़ेगी। बचत होने पर हम ज्यादा सामान खरीद पाएंगे और त्योहारों के मौसम में खर्च करने का उत्साह भी बढ़ेगा। खासतौर पर स्वदेशी उत्पाद अब किफ़ायती और आसानी से उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें खरीदने की प्रेरणा भी और अधिक होगी। यह कदम न सिर्फ हमारी जेब के लिए राहत है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने वाला भी साबित होगा।