सिर्फ दो दिन में 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये video……..
बॉलीवुड में इन दिनों सिंगल रिलीज करने का चलन एक बार फिर से जोरों पर है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का वीडियो सॉन्ग ‘बेफिक्रा’ रिलीज हुआ था। इसके पहले रितिक रोशन और सोनम कपूर को साथ लेकर भी एक सिंगल रिलीज किया गया था। इस फेहरिस्त में नया नाम आयुष्मान खुराना का जुड़ गया है।
आयुष्मान के नए गीत ‘इक वारी’ को हाल ही में रिलीज किया गया। दो दिन में इस गीत को बीस लाख बार देखा गया। सोशल मीडिया पर आयुष्मान के इस गीत को न सिर्फ पसंद किया जा रहा है बल्कि उन्हें इस नए गीत के लिए बधाइयां भी मिल रही है।
आयुष्मान ने यह गीत गाया ही नहीं है बल्कि लिखा भी है। इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। वीडियो का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है। इस वीडियो में आयुष्मान के साथ आएशा शर्मा नजर आई हैं।
आयुष्मान खुराना लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। इस बीच खबर थी कि वो ‘मनमर्जियां’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। मगर यह फिल्म किसी कारण से टल गई। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ शुरू की। इसमें परिणीति भी गीत गाने वाली हैं।
फिलहाल आप आयुष्मान के नए वीडियो सॉन्ग का लुत्फ उठाइए।