इकाना स्टेडियम में होगी मेरठ और काशी में खिताबी भिड़ंत

इकाना स्टेडियम में आज यूपी टी-20 लीग का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच मेरठ और काशी के बीच होगा।

यूपी टी-20 लीग में शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। एक ओर जहां शानदार फाॅर्म में चल रही काशी रुद्रास की टीम अपना दबदबा कायम करके दूसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर गत विजेता मेरठ मावरिक्स की टीम क्वालीफायर-1 में मिली हार का हिसाब चुकाकर खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में लीग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

करन एंड कपनी ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
लीग में जर्बदस्त फाॅर्म में चल रही करन शर्मा एंड कंपनी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। खासतौर पर कप्तान करन शर्मा टीम के एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैंं। 11 मुकाबलों में 45.40 की औसत से 454 रन वाले युवा खिलाड़ी ने अपनी कामचलारू गेंदबाजी ने भी सबको प्रभावित किया है। करन के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी फाइनल में पूरा जोर लगाना होगा, तभी टीम खिताब जीतने सफल रही। टीम का गेंदबाजी उसका सबसे बड़ा पक्ष है। टीम से शिवम मावी (9 मुकाबलों में 14.50 की औसत से 20 विकेट) और अटल बिहारी राय (11 मैच में 18.05 की औसत से 19 विकेट) ने अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। साथ ही पेसर सुनील कुमार (11 मैच में 14.23 की औसत से 13 विकेट) और स्पिनर कार्तिक यादव (11 मैच में 15.92 की औसत से 12 विकेट) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

रिंकू सिंह के बिना खिताब जीतने की चुनौती
एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जड़ने वाले मेरठ मावरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था, लेकिन फाइनल में उनके न खेलने से काशी रुद्रास ने राहत सांस ली होगी। अपने स्टार खिलाड़ी के हटने के बावजूद मेरठ की टीम कागज में बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में जहां स्वास्तिक चिकारा (12 मैच में 33.64 की औसत से 370 रन) और रितुराज शर्मा (12 मैच में 35.40 की औसत से 354 रन) ने प्रभावित किया है, जबकि कप्तान माधव कौशिक (12 मैच में 35 की औसत से 280 रन) भी गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। गेंदबाजी में टीम के पास पेसर कार्तिक त्यागी (10 मैच मेें 16.82 की औसत से 17 विकेट) और विजय कुमार (12 मैच में 21.94 की औसत से 16 विकेट) लेगी जीशान अंसारी (12 मैच में 23.33 की औसत से 15 विकेट) जैसे खिलाड़ी है, जो मुकाबले का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ने का मद्दा रखते हैं।

ये बोले दोनों टीमों के कप्तान
टीम ने लीग चरण के मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया है। हमारे ऊपर फाइनल का कोई दबाव नहीं हैं। हम जीत का लक्ष्य लेकर मुकाबले में उतरेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार भी।- करन शर्मा (कप्तान, काशी रुद्रास)

फाइनल में रिंकू सिंह की कमी नहीं खलेगी। टीम ने उनके बिना दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ फॉल्कंस के खिलाफ जीत दर्ज की। टीम के सभी खिलाड़ियों के हौसले फाइनल के लिए बुलंद है और टीम खिताब पर कब्जा बरकरार रखने उतरेगी।- माधव कौशिक (कप्तान, मेरठ मावरिक्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button