इंदौर: बिना हेलमेट नहीं मिलेगी एंट्री, सोसायटी ने शुरू किया सोलर युग का नया अध्याय

खंडवा रोड स्थित सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में आयोजित विकास उत्सव में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 40 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

खंडवा रोड स्थित सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में रविवार को भव्य विकास उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आत्मनिर्भर इंदौर मिशन के अंतर्गत सोसायटी द्वारा स्थापित 40 मेगावाट सोलर विद्युतीकरण प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक पहल के साथ सोसायटी ने क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर युक्त जीवनशैली को अपनाने का संकल्प लिया।

महापौर ने की पर्यावरण-संवेदनशील पहल की सराहना
महापौर भार्गव ने सोसायटी के सतत विकास प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल इंदौर को स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने पानी, सड़क, ट्रैफिक जैसे मुद्दों पर चल रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और जानकारी दी कि नगर निगम जल्द ही ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रहा है। इससे स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर एक और मील का पत्थर स्थापित करेगा।

नो हेलमेट नो एंट्री की अनोखी पहल, सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी अध्यक्ष लवकांत सक्सेना ने कहा, हमारी सोसायटी क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर युक्त जीवनशैली को अपनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। भविष्य में 60 से 70 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्होंने सोसायटी परिसर में नो हेलमेट, नो एंट्री-एग्जिटअभियान की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि शहर में पहली बार किसी रहवासी संघ ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसका सख्ती से पालन होगा।

रहवासियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और सकारात्मक माहौल देने की प्रतिबद्धता
सोसायटी अध्यक्ष सक्सेना और उपाध्यक्ष चन्नी भाटिया ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि सोसायटी में युवाओं के लिए करियर गाइडेंस कार्यक्रम बच्चों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं स्विमिंग पूल और जिम जैसी अनेक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में और भी कई योजनाएं रहवासियों को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाने के लिए लाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button