इंदौर: चिकित्सा जगत के 9 ‘रत्न’ धनतेरस पर सम्मानित

आरोग्य भारती इंदौर महानगर और आयुर्वेद सम्मेलन जिला इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को धनवंतरी जयंती (धनतेरस) मनाई गई। इस अवसर पर एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज सभागार में एक भव्य ‘चिकित्सक सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया, जिसमें आयुर्वेद को समर्पित नगर की सभी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया।

भगवान धनवंतरि का पूजन और सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे भगवान धनवंतरि के पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात् इंदौर शहर के चिकित्सा जगत से जुड़ी विभिन्न विधाओं की 9 गणमान्य हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मधु वर्मा (पूर्व अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण) और विशेष अतिथि एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व पुराणिक ने की।

“सभी पैथियों का सम्मान हो, मिलकर करें जन आरोग्य का कार्य”

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व पोराणिक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पैथियों की अपनी विशेषताएं और सीमाएं होती हैं। उन्होंने किसी भी पैथी के प्रति दुराग्रह न रखते हुए, सभी से मिलकर जन आरोग्य का कार्य करने का आह्वान किया और ‘सभी सुखी रहें और सभी निरोगी रहें’ की कामना की।

“आयुर्वेद और आध्यात्म भारत की संस्कृति”

विशेष अतिथि डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कहा कि आयुर्वेद का एक भाग हमें अध्यात्म से भी जोड़ता है। उन्होंने शरीर के साथ मन के निरोगी होने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह आध्यात्म से जुड़कर ही संभव है। उन्होंने आयुर्वेद और आध्यात्म को भारत की संस्कृति बताया। कार्यक्रम की जानकारी आरोग्य भारती मालवा प्रांत के कार्याध्यक्ष डॉ. लोकेश जोशी, अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन के संरक्षक वैद्य (डॉ.) आर.के. वाजपेई और इंदौर जिला अध्यक्ष वैद्य (डॉ.) राजेंद्र शर्मा द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम. हनीफ खान ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष तिवारी ने किया।

इन 9 गणमान्य हस्तियों का हुआ सम्मान

समारोह में चिकित्सा जगत की 9 हस्तियों को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया:

* वैद्य (डॉ.) सुब्रत कुमार नायक (वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक)

* डॉ. सुबीर जैन (वरिष्ठ एलोपैथिक चिकित्सक, ई.एन.टी. सर्जन)

* डॉ. सी. एस. चांडक (वरिष्ठ इंटिग्रेटेड चिकित्सक)

* डॉ. राकेश गुप्ता (वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक)

* डॉ. प्रकाश मिश्रा (वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक)

* डॉ. आर.एन. मिश्रा (वरिष्ठ वैकल्पिक चिकित्सक)

* डॉ. निशा जोशी (वरिष्ठ योगाचार्य)

* अनिल माहेश्वरी (वरिष्ठ औषधि निर्माता)

* राजेश जोशी (वरिष्ठ औषधि विक्रेता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button