इंदौर: गणेश जी की गोद में मॉडलिंग करती युवती को बैठाया, मूर्तिकारों की पिटाई हुई

मॉडर्न गणेश प्रतिमा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बल तैनात कर दिया है।

खजराना क्षेत्र में रविवार शाम उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा के मॉडर्न स्वरूप पर आपत्ति जताते हुए प्रतिमा बनाने वाले बंगाली मूर्तिकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। नाराज कार्यकर्ताओं ने तीन कलाकारों के मुंह पर कालिख पोत दी और उन्हें थाने ले जाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मूर्तिकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपत्तिजनक प्रतिमा बनी विवाद की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खजराना क्षेत्र में कुछ बंगाली कारीगर भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा बना रहे थे, जिसमें वे एक मॉडलिंग करती महिला को गोद में उठाए दिखाए गए थे। यह जानकारी मिलते ही बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए मूर्तिकारों चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल और राजू पाल का मुंह काला कर दिया।

धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
बजरंग दल के संयोजक लक्की रघुवंशी ने थाने में शिकायत देकर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इन कलाकारों ने देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को आपत्तिजनक रूप में दर्शाया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष भी इन कारीगरों ने माता की प्रतिमा को बुर्का जैसा पहनावा पहनाकर भावनाएं आहत की थीं। हालांकि, उस मामले में पुलिस जांच में आरोप सिद्ध नहीं हो पाए थे।

मजदूरों के वेरिफिकेशन को लेकर सवाल
रघुवंशी ने यह भी आरोप लगाया कि इन मूर्तिकारों के साथ काम कर रहे 50 से अधिक मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है, जिससे सुरक्षा और सामाजिक शांति पर सवाल उठते हैं। पुलिस अब सभी मजदूरों और कारीगरों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

पुलिस ने दी सख्त हिदायत
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि सभी मूर्तिकारों की बैठक ली गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि प्रतिमा निर्माण में धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान रखा जाए। किसी भी आपत्तिजनक डिजाइन से परहेज किया जाए और सामाजिक सौहार्द बना रहे। पुलिस ने सभी कारीगरों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया है, जिसमें उनके नाम, पते और आधार कार्ड की जानकारी शामिल हैं।

पुरानी घटना का दोहराव
गौरतलब है कि पिछले साल नवरात्रि के दौरान भी खजराना में मूर्तिकारों ने एक देवी प्रतिमा को बुर्का जैसी पोशाक में दिखाया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। उस वक्त भी बजरंग दल ने थाने में शिकायत दी थी और पुलिस ने पूछताछ कर एक मूर्तिकार पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रकरण दर्ज किया था। इस ताजा घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button