इंदौर के स्टेडियम के बाद अब बांबे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर में इससे पहले दो स्कूल, स्टेडियम, एयरपोट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इंदौर के एयरपोर्ट में और विमान में बम होने की धमकी साल में छह बार मिल चुकी है। इस कारण कई बार उड़ानें भी प्रभावित हुई और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंदौर में दो दिन पहले होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी, वहीं अब शहर के सबसे बड़े निजी अस्पताल को बम में उड़ाने की धमकी मिली है, हालांकि जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला। बांबे अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पता कर रही है कि यह मेल किस देश से आया है।
बांबे अस्पताल के ई मेल पर शनिवार सुबह धमकी मिली कि अस्पताल में बम है। जब प्रबंधन को धमकी की जानकारी मिली,तो बांबे अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर राहुल पाराशर ने लसुडि़या थाने में इसकी शिकायत की। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच में पाया कि दी गई धमकी फर्जी थी।
इस मामले में सायबर सेल भी जांच कर रही है। इंदौर में इससे पहले दो स्कूल, स्टेडियम, एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इंदौर के एयरपोर्ट में और विमान में बम होने की धमकी साल में छह बार मिल चुकी है। इस कारण कई बार उड़ानें भी प्रभावित हुई और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी के ई मेल में तो आपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान का जिक्र भी किया गया था।