इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रहे वेब सीरीज में काम का मौका पाने की कोशिश में लगी हूं: विद्या बालन

विद्या ने क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स के पहले संस्करण के लिए नामांकन की घोषणा के दौरान मीडिया से बातचीत की।
 
इस वेब सीरीज का निर्माण उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर करेंगे।
 
विद्या ने कहा, “मैं इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रहे वेब सीरीज में काम का मौका पाने की कोशिश में लगी हूं। अभी तो मैं कोशिश ही कर रही हूं, देखिए आगे क्या होता है।”

बोनी कपूर के साथ हिंदी फिल्म करेंगे अजित

उन्होंने कहा, “मैं महसूस कर रही हूं कि किसी वेब सीरीज से जुड़ने पर काफी काम करना पड़ता है। एक फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में काम करते हुए बहुत से लोग इससे खुद को जोड़ते हैं। इसलिए इसमें काफी समय भी लगता है।”
 
क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स की शुरुआत फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप द्वारा की जाती है। विद्या से जब पूछा गया कि उन्होंने पुरस्कारों और नामांकितों के बारे में कैसा महसूस किया है, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस तथ्य पर विचार किया जाता है कि पूरे देश के आलोचक एक साथ आते हैं और इस पुरस्कार को प्रदान करते हैं, तो इसके लिए कुछ सच्चाई और विश्वसनीयता है। हम इन पुरस्कारों और नामांकित लोगों पर भरोसा कर सकते हैं।  यह केवल उनकी योग्यताओं के आधार पर चुना गया है और कोई अन्य विचार नहीं है। ”
विद्या को आखिरी बार 2017 में “तुम्हारी सुलु” में देखा गया था और वह ‘मिशन मंगल’ में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और बहुत कुछ के साथ दिखाई देंगी। जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म को 15 अगस्त, 2019 को रिलीज़ करने के लिए कहा गया है।

Back to top button