10 साल बाद रिलीज हो रही ‘आइस एज 6’, महावतार नरसिम्हा का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

पिछले एक दशक से डिज्नी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म आइस एज बॉइलिंग प्वॉइंट की रिलीज का इंतजार हो रहा था। अब आखिरकार मेकर्स ने रिवील कर ही दिया है कि वह कब यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। जानिए इस बारे में।
इन दिनों बेस्ट एनिमेटेड मूवीज में भारतीय पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) बनी हुई है जिसने भारत में इतना जबरदस्त कलेक्शन किया कि हॉलीवुड की सुपरहिट एनिमेटेड मूवीज भी पीछे हो गईं। फिल्म की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच अब एक नई फिल्म आने वाली है जो जिसका क्रेज दर्शकों के बीच दो दशक से भी ज्यादा का है।
यह फिल्म आइस एज बॉइलिंग प्वॉइन्ट (Ice Age: Boiling Point) है। डिज्नी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी आइस एज की ये छठी किश्त है जिसको लेकर दर्शक पिछले 9 सालों से इंतजार कर रहे थे। पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी। मगर अब डिज्नी ने पहले पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट का एलान कर दिया था।
कब रिलीज होगी आइस एज 6?
हाल ही में डिज्नी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइस एज बॉइलिंग प्वॉइन्ट का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए डिज्नी स्टूडियो ने कैप्शन में लिखा है, “आइस एज: बॉइलिंग पॉइंट की घोषणा अभी-अभी डेस्टिनेशन डिज्नी पर की गई है।” इस फिल्म को देखने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मूवी 2026 से सीधे साल 2027 में शिफ्ट कर दी गई। यह फिल्म 5 फरवरी 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस हॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट होने के साथ ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का लेवल हाई हो गया। एक ने कहा, “ग्लोबल वार्मिंग आगे आ रही है।” एक ने कहा, “मेरी फेवरेट फ्रेंचाइजी।” एक ने कहा कि उन्हें लगा कि यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।
23 साल पहले शुरू हुई थी आइस एज फ्रेंचाइजी?
आइस एज फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2002 में हुई थी जिसे ब्लू स्काई ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, सीक्वल तक यह फिल्म डिज्नी के पास चली गई और अभी तक इसके पांच पार्ट आ चुके हैं जिन्हें पहले वाले की तुलना में कम पसंद किया गया। पांचवीं किश्त साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 408 मिलियन डॉलर के करीब कमाई की थी।