इंतजार खत्म, कुछ घंटों में जारी होगा 12वीं का परिणाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तरफ से मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) मोहाली की तरफ से भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जा रहा है। बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर लाखों विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्रों का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि पीएसईबी की तरफ से कुछ घंटों के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
परिणाम बोर्ड के लिंक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मिलेगा। इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक डिजिलॉकर पोर्टल एवं उसके एप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पीएसईबी की तरफ से ताजा अपडेट मिला है कि बोर्ड की तरफ से 14 मई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। बुधवार को दोपहर बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। दोपहर बाद बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से मेरिट सूची जारी की जाएगी।
विद्यार्थी एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए PB12 Roll Number लिखकर 5676750 नंबर पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की तरफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेजा जाएगा।
वेबसाइट से मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे चेक
बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट चेक करना है। उसमें 12वीं क्लास पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर फीड करना होगा और उसके बाद सबमिट का ऑप्शन क्लिक करें। सब्मिट करते ही स्क्रीन रिजल्ट दिख जाएगा और वहीं से मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस दिन हुई परीक्षा
पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। परिणाम जारी होने के बाद, कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट लेने के लिए अपने-अपने स्कूलों में जाना होगा। मार्कशीट भविष्य की पढ़ाई और प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक आवश्यक दस्तावेज होगी।
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट
कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा भी हर वर्ष अलग-अलग तारीखों पर होती रही है। 2024 में यह रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया, जबकि 2023 में यह 24 मई को घोषित हुआ था। 2022 में यह तारीख 28 जून थी, वहीं 2021 और 2020 में क्रमश: 30 जुलाई और 21 जुलाई को परिणाम जारी किए गए थे।