इंडोनेशियाः भूकंप और सुनामी के बाद मरने वालों की संख्या 832 से पार, सामूहिक दफनाने की हो रही तैयारी
इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक, अभी तक मृतकों की संख्या 832 पहुंच चुकी है। इंडोनेशिया प्रशासन सुनामी में मारे गए सैकड़ों लोगों को सामूहिक तौर पर दफन करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।





