इंडिया की स्टाइलिश कारों में शामिल है इसका नाम, कीमत भी है सिर्फ 2.66 लाख रु; बड़ी खबर ये कि अब 5 नहीं 7 सीटर में हो रही है लॉन्च

ऑटो डेस्क। रेनो (Renault) को इंडिया में तेजी से पहचाने दिलाने वाली कार में क्विड (Kwid) सबसे ऊपर है। इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 2.66 लाख रुपए से शुरू है। इसे इंडिया की सस्ती और स्टाइलिश कार में काउंट किया जाता है। ऐसे में अब कंपनी इस कार को 5 से 7 सीटर बनाने की तैयारी कर रही है। gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक नई क्विड को 7 सीटर MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा।हर महीने 5 हजार यूनिट सेलइंडिया में क्विड की सेलिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। cardekho की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2018 में इसकी 5015 यूनिट और अगस्त 2018 में 5541 यूनिट सेल हुई थीं। कार की इसी पॉपुलैरिटी के चलते अब कंपनी इसे MPV बनाने जा रही है। यदि ऐसा होता है तब इंडियन मार्केट में इसकी टक्कर मारुति अर्टिगा, डेटसन गो प्लस जैसी कार से हो सकती है।सस्ती 7 सीटर काररिपोर्ट के मुताबिक क्विड की इस 7 सीटर कार के एंट्री लेवल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं, टॉप मॉडल 7 लाख रुपए के करीब होगा। बता दें कि इंडिया में रेनो अपनी कार निसान के साथ मिलकर सेल कर रही है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की डेट के बारे में रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया है। कंपनी के मुताबिक मौजूदा क्विड 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।ऐसे हो सकते हैं फीचर्स7 सीटर क्विड में बड़ी विंडो मिलेंगी, जिससे विजिबिलिटी बेहतर मिलेगी। इसमें शार्प हैडलैम्स और नई फ्रेम वाले बंपर्स मिलेंगे। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ऑटोमैटिक वेरिएंट भी आ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming Renault Kwid 7 Seat MPV Could Boast Class Leading Features