इंडियन मंगेतर के साथ अमेरिकी शख्स का धमाल, ‘बीड़ी जलइले’ पर किया देसी डांस

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सरहदों के पार जाकर प्रेम करते हैं और दूसरे देश से अपने पार्टनर चुनते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि दूसरे देश से होने के कारण वो भारतीय तौर-तरीकों को नहीं समझ पाएंगे. एक अमेरिकी शख्स ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. हाल ही में उसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो (American groom dance on Beedi Jalaile song) में वो अपनी भारतीय मंगेतर के साथ अपने संगीत पर डांस कर रहा है. उसने जिस गाने पर डांस किया और जिस अंदाज में डांस किया, वो देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वो कोई विदेशी है, बल्कि वो पूरी तरह देसी लगेगा. इसी वजह से इस वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इस आदमी को जल्द से जल्द आधार कार्ड दो क्योंकि वो बिल्कुल इंडियन लग रहा है!

ऐश्वर्या देशपांडे एक ट्रेंड कथक डांसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. उनके पति का नाम तरण नोअल्स है जो अमेरिकी हैं. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. पर उनके संगीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘ओमकारा’ फिल्म के ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर डांस कर रहे हैं. डांस करना तो एक बात है, पर जिस तरह तरण नाच रहे हैं, वो ज्यादा चर्चा का विषय है.

अमेरिकी दूल्हे ने किया देसी गाने पर डांस
तरण का अंदाज पूरी तरह देसी है, उन्होंने ऐश्वर्या को भी टक्कर दे दी. वीडियो के साथ ऐश्वर्या ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार तरण को बॉलीवुड गानों से परिचित करवाया था, तब उन्हें बहुत खुशी हुई थी. ऐश्वर्या ने बताया कि उनके पति नॉन डांसर हैं, पर संगीत के इस परफॉर्मेंस में उन्होंने गजब ही कर दिया. इस डांस परफॉर्मेंस को ऐश्वर्या ने ही कोरियोग्राफ किया था.

Back to top button