इंटरनेशनल वुमन्स डे: कुछ इस तरह से अपनी महिला मित्र को इस खास संदेश के साथ करें विश..

हर साल 8 मार्च को विश्व की प्रत्येक महिला को सम्मान देने के लिए इंटरनेशनल वुमन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप भी अपने आस-पास रहने वाली किसी भी महिला के प्रति सम्मान और आदर का भाव महसूस करते हैं और उन्हें अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो इन खास मैसेज की मदद लीजिए। ये मैसेज वाकई किसी भी महिला के दिल को छू लेंगे। 

एक आदमी को पढ़ाओगे तो एक ही व्यक्ति शिक्षित होगा
लेकिन एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।
महात्मा गांधी
लेकिन एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।
महात्मा गांधी
जीवन में पहली बार लडकियों को ऐसे मिलती है सेक्स की जानकारी, सोचते-सोचते कर जाती है…
कुछ सच्ची और ईमानदार और ऊर्जावान महिलाएं ,
जितना कोई भीड़ एक सदी में कर सकती है,
उसके मुकाबले एक वर्ष में कर सकती हैं।
स्वामी विवेकानंद
जितना कोई भीड़ एक सदी में कर सकती है,
उसके मुकाबले एक वर्ष में कर सकती हैं।
स्वामी विवेकानंद

मैं किसी समुदाय की प्रगति, उस समुदाय में
महिलाओं द्वारा की गई प्रगति में मापता हूं।
बाबा साहेब अंबेडकर
महिलाओं द्वारा की गई प्रगति में मापता हूं।
बाबा साहेब अंबेडकर

पुरुष अपना भाग्य नियंत्रित नहीं करते
उसके जीवन में मौजूद औरत
अपने गुणों से उसके लिए भाग्य का निर्माण करती है
कार्ल मार्क्स
उसके जीवन में मौजूद औरत
अपने गुणों से उसके लिए भाग्य का निर्माण करती है
कार्ल मार्क्स
