इंटरनेट पर धमाल मचा रहा यह गाना, वीडियो देख हर कोई हो रहा है इस गाने का दीवाना…

यूट्यूब पर इन दिनों भगवान कृष्ण के ऊपर बनाए गए कई गाने छाए हुए हैं. उनमें से एक गाना ‘गिरिधारी’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को गायक और संगीतकार वी कपूर ने गाया है. बता दें, वी कपूर जिनकी परवरिश बाहरी देशों में हुई है और वह बहुत ही आध्यात्मिक हैं और भगवान कृष्ण को बहुत मानते हैं. भगवान कृष्ण के प्रति अपनी आस्था से ही उन्हें ‘सावरो’ गाना बनाने की प्रेरणा मिली. ‘सावरो’ में वी ने एक आधुनिक अंदाज में एक स्पिरिचुअल गाने को पेश किया था. इस गाने को टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया था.

एक लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

अभी हाल ही में टाइम्स म्यूजिक के साथ ही वी कपूर ने अपना नया ट्रैक ‘गिरिधारी’ रिलीज किया है. 20 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और बहुत सारे कमेंट्स भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. तो आइए, आप भी देखिए यह वीडियो-

पूरे देश में चली ‘साहो’ की आंधी, पहले दिन ही इतने करोड़ का आंकड़ा पार

‘सावरो’ की तरह इस गाने में भी वी कपूर ने कृष्ण भगवान का जिक्र किया है. गाने के बारे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन से ही भगवन कृष्ण का भक्त रहा हूं. इसी वजह से मैंने ‘सावरो’ गाना भी बनाया था. मैं हमेशा से उनके भजन सुनता आ रहा हूं. एक दिन मैंने सोचा क्यों न उनके एक भजन को एक नए या कंटेम्पररी तरीके से ऑडियंस तक पहुंचाया जाए. इसलिए मैंने ‘गिरिधारी’ गाने को बनाया.’ ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button