इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, दिग्गजों ने ऐसे जताया शोक

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को निधन हो गया। वे 70 साल के थे। बॉब तीन साल से कैंसर से जूझ रहे थे। सौरव गांगुली, सर विवियन रिचर्ड, केविन पीटरसन समेत दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने श्रद्धांजलि दी। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्हें बॉलिंग करते नहीं देख सका। इसका अफसोस रहेगा। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा था।

बॉब ने जनवरी 1971 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सितंबर 1973 में वनडे में डेब्यू किया था। 1984 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बॉब ने अपने करियर में 90 टेस्ट में 325 और 64 वनडे में 80 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: दो साल बाद हो रही इस खिलाड़ी वापसी और इन छह खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

बॉब ने 18 टेस्ट और 29 वनडे में कप्तानी की

संन्यास के दौरान बॉब ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली (355) के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने 1981 में एशेज सीरीज के तीसरे हैडिंग्ले टेस्ट की एक पारी में 43 रन देकर 8 विकेट लिए थे, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट और 29 वनडे में कप्तानी भी की थी।

Back to top button