इंग्लैंड के खिलाफ 323 रन ठोकने के बावजूद, इस बल्लेबाज को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

पंजाब ।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर तथा 12 अक्टूबर को होने वाले दोनों के लिए चुनी गई, टीम में केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, हनुमा विहारी ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर किए जाने वाले क्रिकेटर पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक और शिखर धवन सहित कुल 4 क्रिकेटर को टीम इंडिया से बाहर किया गया, हालांकि भारत के कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी थे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों में टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया, आज हम बात करेंगे क्या ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर के बारे में जो पिछले दिनों इंग्लैंड की धरती पर विस्फोटक प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
पढ़िए- इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में बनाया था नाबाद 304 रन, मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह
हम बात कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय के बारे में जो इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए, लेकिन उसके एक हफ्ते बाद उन्होंने इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट जॉइन कर ली, काउंटी क्रिकेट में मुरली विजय का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने तीन मैचों में 48 चौके 1 छक्के की बदौलत 323 रन ठोककर भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा वापसी की दावेदारी पेश की, लेकिन पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार ओपनर बल्लेबाजों की उपलब्धता के कारण भारतीय चयनकर्ताओं ने मुरली विजय के प्रदर्शन को तवज्जो नहीं दी।
फोटो- फाइल

Back to top button