मंगलवार से शुरू होगा पाक महीना रमजान

यदि किसी कारण से चांद आज नहीं दिखता है तो फिर बुधवार से शुरू होगा पाक महीना रमजान। बरकतों के इस महीने के खत्म होने पर ईदुल फितर का त्योहार मनाया जाएगा।

eid_1434005831शुरू होगा पाक महीना रमजान

जयपुर। सोमवार (6 जून 2016) को चांद दिखने की सूरत में मंगलवार से पाक महीना रमजान शुरू हो जाएगा। शहर काजी खालिद उस्मानी के मुताबिक यदि सोमवार को चांद दिखा तो रमजान मंगलवार से शुरू हो जाएगा। 

यदि किसी कारण से चांद आज नहीं दिखता है तो फिर बुधवार से शुरू होगा। बरकतों के इस महीने के खत्म होने पर ईदुल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। 

इस पूरे माह मुस्लिम धर्मावलंबी रोजा, नमाजों, तरावीह, कुरआन की तिलावत की पाबंदी करेंगे। मुस्लिम आबादियों में रमजान की आमद दिखाई देने लगी है। 

जहां मस्जिदों में सफाई-पुताई पूरी की जा चुकी है, वहीं हर रात होने वाली तरावीह (विशेष नमाज) के लिए इमाम साहेबान की नियुक्ति भी की जा चुकी है। 

मस्जिदों में बिजली, पानी, सफाई के माकूल इंतजाम कर दिए गए हैं। साथ ही कई मस्जिदों के बाहर रोशनी के इंतजाम भी किए गए हैं।

Back to top button