आख़िर ये है क्या ? कौआ या गोरिल्ला, देखेँ वीडियो

आपने गोरिल्ला तो देखा ही होगा. वो कैसा दिखाई देता है इसके बारे में भी आपको अच्छी खासी जानकारी होगी. असल जिंदगी में बेशक से ना देखा हो, लेकिन टीवी पर तो आपने गोरिल्ला को देखा ही होगा. वहीं आपसे ये भी पूछा जाए कि कौए को देखा तो आप कहेंगे कैसे बेहूदा सवाल है.
असल में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी बाकि लोगों की तरह कंफ्यूस हो जायेंगे. इसे देखकर आप ये समझ नहीं पाएंगे कि, ये कौआ है या गोरिल्ला. दरअसल यह वीडियो जापान के नागोया का है. जापान में एक कौए के उड़ने के बाद लोग इस बात के लिए कंफ्यूज हो गए हैं कि वो असल में कौआ है या फिर गोरिल्ला.
इस कंफ्यूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कौआ गोरिल्ला की तरह बैठा हुआ है. लोग देखकर हैरान हैं, क्योंकि इसमें कौए की टांगे नहीं दिख रही हैं. इस वीडियो को लोग पंसद भी कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. तो आइये बता दें, क्या है ये.
क्या पंखों के सहारे बैठा है कौआ
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कौआ अपने दोनों पंखों के सहारे बैठा हुआ है. इस वीडियो को 9.57 मिलियन बार देखा जा चुका है. हजारों लोग कॉमेंट्स दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि यह वाकई कौआ ही था या कुछ और.
朝から衝撃をありがとう。
心臓に悪い、 pic.twitter.com/fDlOGiumD6— K DEL REY 𝄇 (@keita_simpson) June 20, 2019