आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा खुलासा, इस बड़ी बीमारी से जूझ रहे है स्टीव स्मिथ

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय नींद की समस्या से गुजर रहे हैं. टीम के कप्तान टिम पेन ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि वह इस पर काम कर रहे हैं. पेन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वे (स्मिथ) इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मदद ले रहे हैं, ताकि नींद की इस बीमारी को सुलझाया जा सके.’
टिन पेन ने कहा, ‘लेकिन मुझे यकीन है कि स्टीव खुद को रिलैक्स रखते हुए इस समस्या को सुलझा लेंगे. स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल चार रन ही बना पाए थे.
अपने इस प्रदर्शन से नाखुश होकर स्मिथ ने खुद को एक अनोखी सजा दी थी. अपने इस खराब प्रदर्शन की सजा के तौर पर उन्होंने ब्रिस्बेन के स्टेडियम से टीम के होटल तक की करीब तीन किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की थी.
ओपनिंग को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, रोहित शर्मा के साथ…
What did Steve Smith think of Yasir Shah's 'seven times' celebration? 👀@alintaenergy | #AUSvPAK pic.twitter.com/QbsfquH4UE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 26, 2019
स्मिथ ने मंगलवार को कहा था, ‘जब मैं रन नहीं बना पाता हूं तो हमेशा अपने आप को सजा देता हूं. मैच में रन स्कोर करने और शतक पूरा करने पर जिस तरह से मैं खुद को चॉकलेट बार के रूप में इनाम देता हूं, उसी तरह रन नहीं बना पाने पर मैं अपने आप को सजा भी देता हूं.’
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज ने कहा था, ‘इसलिए हां, अगर मैं रन नहीं बना पाता हूं तो मैं हमेशा दौड़ना पसंद करता हूं, जिम जाना पसंद करता हूं या फिर कुछ ऐसा करता हूं, जिससे मैं खुद को सजा दे सकूं.’