आसाराम के खिलाफ शहर रातानाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज|

आसाराम के खिलाफ शहर रातानाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज|गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के मामले में पिछले तीन वर्ष से जोधपुर जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अंतरिम जमानत पर रिहा होने के लिए जोधपुर जेल अधीक्षक के नाम की फर्जी स्वास्थ्य रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करने पर आसाराम के खिलाफ शहर रातानाड़ा थाने में शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के गत 30 जनवरी को दिए आदेश संबंधी पत्र थाने पहुंचने के बाद आसाराम तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है।

आसाराम सितम्बर 2013 से जोधपुर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट से उनकी कई बार जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण जमानत मांगी थी। आसाराम के पैरोकारों ने सुप्रीम कोर्ट में जोधपुर जेल अधीक्षक की ओर से 8 नवम्बर को आरटीआई के तहत जारी जवाब पत्र भी पेश किया था।

Back to top button