आसाराम की बेल याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने नई FIR दर्ज करने को कहा

यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम और उनके समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने आसाराम पर एक और एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है।

आसाराम की बेल याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने नई FIR दर्ज करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत नहीं देने के अपने पहले के आदेश में बदलाव करने से इनकार करते हुए कहा कि त्वरित अनुरोध विचारयोग्य नहीं है। इसलिए इसे खारिज किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ राजस्थान में दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में नियमित जमानत की अपील भी खारिज कर दी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि मुकदमे को बेवजह लंबा खींचा जा रहा है और अभियोजन पक्ष के गवाहों पर हमले हुए जिनमें से दो की तो मौत भी हो गई।

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर बेल की याचिक दाखिल करने के लिए आसाराम ने नकली दस्तावेजों का सहारा लिया। इसलिए उनके खिलाफ एक नया एफआईआर दर्ज किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button