आसमान से बरसी आग, 5 दिनों में तापमान 6 डिग्री से बढ़कर 42 डिग्री पहुंचा
नई दिल्लीः जाड़े को गए हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो कई महीने बीत गए हो. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी का एहसास होने लगा है. पिछले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन हुआ है और दोपहर के समय में तेज धूप के साथ गर्मी देखने को मिल रही है. पिछल कुछ दिनों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही आसमान से आग बरस रही है. गर्मी अभी से अपना कहर बरपाने लगी है. हेट्रोसाइकिल क्लायमेट के पथरीले और पहाड़ी जिले झाबुआ में पिछले 5 दिनों में 6 डिग्री तापमान में वृद्धि हुई है.
शनिवार को दिन का तापमान करीब 42 डिग्री दर्ज किया गया जो अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. बढ़ती गर्मी के चलते अभी से ही सड़कें सूनी रहने लगी हैं. मार्च में ही गर्मी का आलम यह है कि लोग इससे बचने के लिए चेहरों पर कपड़ा बांधकर निकलने को मजबूर हैं. लोग हल्के और लाइट कपड़ो का सहारा ले रहे है. जूस और कोल्ड ड्रिंग की दुकानों में लगी भीड़ को देखकर साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी से ही गर्मी अपना कहर बरपाने लगी है. मौसम विभाग के जानकारों की माने तो अमूमन जिले में प्रतिवर्ष मार्च के अंत से तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाती है. आने वाले दिनों में जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नही है.