आसमान में बिजली चमकने पर दुल्हन ने तोड़ दी शादी, मामला जानकर दुनिया हुई हैरान

अक्सर फिल्मों को रोमांटिक बनाने के लिए पानी बरसने वाला सीन दिखाया जाता है लेकिन आप ये तो जानते ही हैं कि ये सब सिर्फ फिल्मों में ही अच्छा लगता है असल में ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि रिश्ते और टूट जाते हैं। बरसात में अगर बिजली कड़क जाए तो शादी भी टूट जाती है।

आसमान में चमकी बिजली तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी:

हाल ही में बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना इलाके के गांव चित्रसेनपुर में एक लड़की का विवाह चल रहा था जहाँ पर कई रस्में भी हो चुकी थी। इसी दौरान दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इसकी वजह ये है कि शादी के दो दिन पहले दूल्हे ने बताया कि उसे बिजली के कड़कने से डर लगता है जिसके बाद वो अजीब हरकतें करने लगता है।

जब “बीच सड़क” पर इस प्रेमी जोड़े ने किया “Hot Nagin Dance”, देखकर हर कोई हुआ हैरान

बिजली कड़कने से लगता है डर:

दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया तो दुल्हन ने उन पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘बिजली कड़कने के बाद दूल्हा ऐसा बर्ताव करने लगा जैसे वह डर रहा है। दुल्हन ने सबके सामने उसके विचित्र व्यवहार के कारण उससे शादी नहीं करने की घोषणा कर दी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button