वीडियो: जब आलिया भट्ट ने स्‍टेज पर बोल दिया ऐसा अश्‍लील शब्‍द, सुनकर बंद हो गई सबकी बोलती

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन बिना सोचे समझे बोलने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन बातों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर आलिया का माखौल भी उढ़ाया जाता है. लेकिन अब एक बार फिर से स्‍टेज पर बोलते बोलते आलिया की जुबान फिसल गई.

हाल ही में आलिया भट्ट  करीना कपूर  के साथ जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 (Jio MAMI Movie Mela with Star) में पहुंचीं. यहां आलिया भट्ट  करण जौहर  के एक सवाल का जवाब दे रही थीं और माइक पर ऐसा अश्‍लील शब्‍द बोल गईं कि सुनने वाले हैरत में आ गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए यह वीडियो…

यहां करीना कपूर पर किए करण जौहर एक सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, ‘उन्होंने सिर्फ जीवन में एक के बाद एक फिल्‍में ही की हैं. लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी थोड़ी स्‍लो हो जाती है, लेकिन इनके साथ ऐसा नहीं हुआ. फिर लोगों ने कहा आपके बच्‍चा होगा तो ऐसा होगा, लेकिन करीना ने इसे भी गलत साबित किया. वह हमेशा से मेरे और मेरे दोस्‍तों के लिए एक प्रेरणा रही हैं. हम जब भी उनकी तस्‍वीरें देखते हैं तो सोचते हैं कि वो कितनी हॉट हैं, वो कितनी सुंदर हैं. यहां तक की वो चप्‍पल, ट्रैक पैंट और टीशर्ट में भी खूबसूरत लगती हैं.’

आमिर की ‘दंगल’ देख चीनी राष्ट्रपति ने कही ये बड़ी बात

यहां करीना कपूर पर किए करण जौहर एक सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, ‘उन्होंने सिर्फ जीवन में एक के बाद एक फिल्‍में ही की हैं. लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी थोड़ी स्‍लो हो जाती है, लेकिन इनके साथ ऐसा नहीं हुआ. फिर लोगों ने कहा आपके बच्‍चा होगा तो ऐसा होगा, लेकिन करीना ने इसे भी गलत साबित किया. वह हमेशा से मेरे और मेरे दोस्‍तों के लिए एक प्रेरणा रही हैं. हम जब भी उनकी तस्‍वीरें देखते हैं तो सोचते हैं कि वो कितनी हॉट हैं, वो कितनी सुंदर हैं. यहां तक की वो चप्‍पल, ट्रैक पैंट और टीशर्ट में भी खूबसूरत लगती हैं.’ 

https://www.instagram.com/p/B3l_Io7HO3U/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button