आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन को तेज रफ्तार कार ने कुचला

राजधानी जयपुर में एक तेज रफ्तार कार ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन की जान ले ली। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, कैप्टन ने सड़क पर तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी जयपुर में हिट एंड रन की एक दिल दललाने वाली घटना सामने आई है। इसमें एक तेज रफ्तार कार चालक ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन नरसा राम जाजड़ा को बुरी तरह से कुचल दिया है। टक्कर के बाद कार ने उन्हें करीब 10 फीट तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक उन्हें सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। टककर लगने के कुछ देर तक आर्मी कैप्टन वहीं तड़पते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

साइकल से स्टेडियम जा रहे थे कैप्टन
जानकारी के अनुसार, जाजड़ा 15 अगस्त की सुबह साइकिल से चित्रकूट स्टेडियम जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आई बेकाबू कार ने उनहेंं जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो देखकर हर किसी की रूह कांप जा रही है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कार को जब्त करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button