आर्टिकल 370 हटाने की तैयारी में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकियों के साथ…

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने हर तरह का प्रोपगेंडा करके देख लिया लेकिन वो इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में नाकाम रहा और कोई भी देश इस मुद्दे पर उसके साथ खड़ा नहीं हुआ. कूटनीतिक स्तर पर भारत के हाथों मात खाने के बाद अब पाकिस्तान भारत से बदला लेने के लिए नई-नई साजिशें रचने में जुटा हुआ है. ऐसे ही एक खौफनाक साजिश के तहत अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सभी आतंकी लॉन्च पैड बेहद एक्टिव हो गए हैं.

सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन के मुताबिक पाकिस्तान दिन-रात आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा हुआ है और उसके लॉन्च पैड ट्रेंड आंतकियों से भरे पड़े हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से वो ऐसा करने में अब तक नाकाम हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश में कई आतंकियों को अब तक मार गिराया गया है और उनके पास मौजूद हथियारों को देखकर ऐसा लगता है कि सीमा पार और पीओके में भारी संख्या में आतंकियों को घुसपैठ कराने की पाकिस्तान ने तैयारी की है. उन्होंने बताया आर्टिकल 370 हटने के बाद एक दिन ऐसा नहीं बीता जब घुसपैठ की कोशिश न हुई हो.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के युवा, इतने युवाओं ने ली शपथ

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 300 से 350 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश में हैं. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करने में कामयाब भी रहे हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने खुले तौर पर घोषणा की थी कि वह कश्मीरियों की मदद करने के लिए वो सबकुछ करेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कश्मीरियों को खुला समर्थन दिया है.

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार घाटी में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. जनरल ढिल्लन के मुताबिक दुश्मन कश्मीर में गड़बड़ी पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का भी दुरुपयोग कर रहा है.

सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक इन दिनों सीजफायर उल्लंघन भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर है और लगभग हर दिन कम से कम 10 बार ऐसा किया जाता है. आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तान सेना अक्सर कवर फायर करती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button