आरोपी का समर्थन कर रहे सिपाही के त्याग पत्र देने से ,पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया:विवेक तिवारी हत्याकांड
आरोपी का समर्थन कर रहे सिपाही के त्याग पत्र देने से ,पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया:विवेक तिवारी हत्याकांड
सिपाही की मां ने कहा कि हमें उससे नौकरी नहीं करानी है..!!!!!!!!!!!
- विवेक तिवारी की हत्या का मामला
- आरोपी का समर्थन करने वाले सिपाही ने दिया इस्तीफा
- फिरोजाबाद में सिपाही के पद पर तैनात है सर्वेश चौधरी
मेरठ: लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी के पक्ष में सिपाहियों के लामबंद होने के बाद मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश चौधरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर त्याग पत्र दे दिया है.
सिपाही के त्याग पत्र देने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वर्तमान में सर्वेश चौधरी फिरोजाबाद में सिपाही के पद पर तैनात हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद सिपाही सर्वेश चौधरी चर्चाओं में बना हुआ है.
हालांकि उच्चाधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया है, जिसके बाद सिपाही एटा एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपना इस्तीफा देने की पेशकश की. सिपाही मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के माना गढ़ी का रहने वाला है.
सिपाही सर्वेश ने लखनऊ में विवेक तिवारी मामले के आरोपी सिपाहियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था. इसमें उन्होंने जनप्रतिनिधि और मीडिया पर भड़ास निकाली थी. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ से सिपाही को निलंबित कर दिया गया था.
सिपाही की मां ने कहा कि मेरा बेटा घर आ जाना चाहिए. हमें उससे नौकरी नहीं करानी है. हम उसकी शक्ल देखना चाहते हैं. जब मेरा बेटा दुखी है तो परिवार वाले भी दुखी रहेंगे. हम किसान आदमी हैं. पुलिस विभाग में सभी लोगों का वेतन बढ़ा दिया गया है, लेकिन हमारे बेटे का वेतन नहीं बढ़ा है. अधिकारी मेरे बेटे के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. अगर शाम तक मेरा बेटा वापस नहीं आया तो हम एटा जाकर आत्महत्या कर लेंगे. हमारा बेटा ही नहीं रहेगा तो हम क्या करेंगे हमारा बेटा हमें वापस कर दो.