आरबीआई में ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन आज से शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी की ओर से कुल 28 पदों के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है। ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 जुलाई से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 31 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। बता दें, इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 16 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
पद संबंधित विवरण
आरबीआई में लीगल ऑफिसर के 5 पद, मैनेजर (टेक्निकल सिविल) के 6 पद, मैनेजर (टेक्निकल इलेक्ट्रिकल) के 4 पद, असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा के 3 पद और असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकोल्स एंड सिक्योरिटी) के 10 पद रिक्त है।
जरूरी योग्यताएं
लीगल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
मैनेजर (टेक्निकल सिविल/मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु पदानुसार निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु पदानुसार 21 और 25 वर्ष और अधिकतम आयु 30, 35, 40 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।