आरक्षण जारी रखने से देश में समृद्धि आएगी : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

रांची| लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को जानना चाहा कि शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को जारी रखने से क्या देश में समृद्धि आएगी। यहां एक तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन महाजन ने कहा, “अंबेडकरजी का विचार दस साल तक आरक्षण को जारी रखकर सामाजिक सौहार्द लाना था। लेकिन, हमने यह किया कि हर दस साल पर आरक्षण को बढ़ा दिया। क्या आरक्षण से देश का कल्याण होगा?”

उन्होंने समाज और देश में सामाजिक सौहार्द के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अनुसरण करने के लिए कहा।
इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वामपंथी झुकाव वाले इतिहासकारों पर विदेश में देश की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा का निधन, लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
उन्होंने कहा, “हमारे लिए सभी धर्म समान हैं। आज देश और समाज को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं। सरल स्वभाव आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया गया। लेकिन, हमारी सरकार ने धर्म परिवर्तन विरोधी कानून बनाया है।”
The post आरक्षण जारी रखने से देश में समृद्धि आएगी : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button