आरआरआर के साथ कुछ नया लेकर आ रहे हैं एसएस राजामौली

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली अपनी आगामी फिल्म “आरआरआर” (RRR) में दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं.

फिल्म मेकर राजामौली का मानना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भारतीय फिल्मों ने आज तक उनके जीवन का संघर्ष दिखाया है, और वह अपनी आगामी फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग तरीके से पेश करने की कोशिश करेगे.
राजामौली ने कहा, “मैं पूरे कैनवास को एक नए ब्रश के साथ पूरी तरह से चित्रित करना चाहता हूं, ताकि मैं जो ब्रह्मांड बनाऊं, उसमें वीरता, ऊर्जा और धैर्य हो.”

बता दे, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म में अहम् भूमिका निभाने वाले हैं.

वायरल हुआ ​अमिताभ बच्चन की तमिल डेब्यू फर्स्ट लुक, कुछ इस लुक में आये नजर…

वर्ष 1920 के दशक में वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए राजामौली फिल्म के शूटिंग की शुरुआत कर चुके हैं.

लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही, ‘आरआरआर’ में भी बाहुबली की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने मिलेगा. डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 को एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.

Back to top button