आयुष-अर्पिता की पार्टी में कुछ इस अंदाज में साथ नजर आईं यूलिया-कटरीना

सेलिब्रेटी कपल अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर जबरदस्त पार्टी रखाी गई जिसमें सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी काफी दिनों बाद नजर आईं. वहीं इंडियन सुपर लीग के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ सीधे अर्पिता और आयुष की पार्टी में शामिल होने पहुंचे.

 आयुष-अर्पिता की पार्टी में कुछ इस अंदाज में साथ नजर आईं यूलिया-कटरीना

सलमान खान अपने बॉडी गार्ड शेरा के साथ पार्टी में पहुंचे.

 

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि सलमान और यूलिया के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. इसलिए वो वापस लौट गई हैं लेकिन पार्टी में यूलिया काफी प्रिटी अंदाज में दिखीं.

 

सलमान की कटरीना के साथ बढ़ती नजदी‍की से यूलिया परेशान हैं.

 

मलाइका एक बार फिर से काफी टैकी लुक में नजर आईं.

 

सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में मल्टीकलर की जैकेट और मिसमैच हील्स में मलाइका का लुक बिलकुल स्टाइलिश नहीं था.

 

खान फैमिली की नेक्सट जेनरेशन भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखी.

 

क्लासिक रेड में हेलेन बहुत एलीगेंट नजर आईं.

 

अमृता अरोड़ा अपने पति के साथ पहुंची. अमृता का लुक और स्टाइल काफी फ्रेश था.

 

अरबाज भी नए लुक में नजर आए.

 

पति साहिल के साथ एक्ट्रेस दिया मिर्जा. 

 
Back to top button