बड़ी खबर: अरुण जेटली कर सकते हैं सर्विस टैक्स बढ़ाने का बड़ा ऐलान

नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी को लागू करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली आगामी बजट में सर्विस टैक्स को बढ़ाकर 16 से 18 पर्सेंट करने का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल देश में सर्विस टैक्स की दर 15 पर्सेंट है। सर्विस टैक्स की दरें बढ़ने से फोन, उड़ान, रेस्तरां और तमाम अन्य प्रकार की सेवाओं का उपभोग करने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई या फिर 1 अक्टूबर से जीएसटी को लागू किए जाने का लक्ष्य तय किया है। बड़ी खबर: अरुण जेटली कर सकते हैं सर्विस टैक्स बढ़ाने का बड़ा ऐलानजीएसटी के लागू होने पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले तमाम अप्रत्यक्ष कर इसमें समाहित हो जाएंगे। आम बजट इस बार बुधवार को पेश किया जाएगा और बजट तथा वित्त विधेयक पारित कराने की पूरी प्रक्रिया नया वित्त वर्ष शुरु होने से पहले सम्पन्न करा ली जाएगी ताकि 1 अप्रैल से ही विभाग अपने लिए प्रस्तावित बजट राशि का उपयोग शुरू कर सकें।

बड़ी खबर :मोदी कोटकपूरा रैली में पाकिस्तान को दी चेतावनी

जीएसटी में टैक्स की दरों को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के स्तर पर रखने का निर्णय किया गया है। टैक्स एनालिस्ट्स के मुताबिक सर्विस टैक्स की दर को इस बार के बजट में उपरोक्त में से किसी एक स्तर के नजदीक ले जाना तर्कसंगत होगा। फिलहाल सर्विस टैक्स की दर 15 पर्सेंट हैं, ऐसे में इसे 16 प्रतिशत के स्तर के करीब ले जाया जाना स्वाभाविक माना जाएगा। जेटली ने अपने पिछले बजट में सर्विस टैक्स की दर को 0.5 पर्सेंट बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था।

ऐसे व्यक्ति जो अपने वर्तमान से संतुष्ट न हों, कभी खुश नहीं हो सकते,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button