आमिर खान के भांजे इमरान खान पर टूटा दुखों का पहाड़, हुई ऐसी हालत

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ रिश्ते खराब होनी की खबरें आईं थी, जिसकी वजह से अवंतिका,इमरान का घर छोड़कर चली गईं। इन सबके बीच इमरान खान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया है।

जिम के बाहर इमारन टी-शर्ट,ग्रे शॉर्ट्स, ब्लू कैप और स्पोर्ट्स शूज में नजर आए। हैरान करने वाली बात ये है कि इमरान खान इस दौरान काफी दुबले-पतले दिख रहे थे। उनकी इस ताजा तस्वीर को viralbhayani ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपको बता दें कि इमरान खान बॉलीवुड में सफल नहीं रहे। यहां तक कि बीते 4 साल से उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई।

वहीं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। कहा जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गई कि अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। बीते दिनों इन खबरों के बीच अब अवंतिका की मां का बयान सामने आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवंतिका की मां ने इस बात की पुष्टि की अवंतिका और इमरान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया दोनों अलग होने का सोच रहे हैं। अवंतिका की मां के अनुसार दोनों के बीच कुछ मतभेद हैं लेकिन जल्द ही सुलझा लेंगे।

वहीं इमरान खान का घर छोड़ने के इस बीच अवंतिका मलिक ने अपने नाम से खान सरनेम भी हटा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अवंतिका और इमरान के बीच कई तरह के विवाद शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बात यहां तक बढ़ गई कि अवंतिका ने इमरान के मुंबई के पाली हिल में बने घर को भी छोड़ दिया है। खबरों की मानें तो वह इस वक्त अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कहा जा रहा है कि अवंतिका और इमरान का परिवार दोनों के बीच मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहा है।