आप भी हैं बालों के टूटने से परेशान…तो अब ना हो, आ गया है ये तेल जिससे नहीं टूटेंगे आपके बाल

सुंदर घने लंबे मुलायम बाल हर कोई चाहता है कि लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बदलते मौसम में लोग बाल झड़ने की शिकायत करने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बालों को लंबा और घना बनाने के लिए ऐसा तेल बताने जा रहे हैं जिसे लगाने से आपके बाल न केवल मजबूत होंगे बल्कि जल्दी बढ़ेंगे भी।

आप भी हैं बालों के टूटने से परेशान...तो अब ना हो, आ गया है ये तेल जिससे नहीं टूटेंगे आपके बाल

इस तेल को बनाने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसको बनाने का सारा सामान रसोई में ही मिल जाएगा। इस तेल को बनाने के लिए सरसों का तेल, नारियल का तेल और अरंडी के तेल को लें। इसके बाद इन तीनों तेलों को मिक्स कर लें। 

इसे भी देखें:- ये आलू का SPECIAL FACE MASK दूर कर देगा आपके चेहरे के दाग-धब्बों को, बनाये कुछ इस तरह

अब बर्तन में आमले का रस निकाले जिसमें करी का पत्ता, जटामांसी का चूर्ण, भृंगराज और ब्राह्मी के पत्ते के रस को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस तेल को ऊपर तैयार किए गए तेल के मिश्रण में मिला लें। अब इसे हल्की आंच पर करीब आधा घंटा तक पकाएं।

ठंडा होने पर तेल को किसी बोतल में भर दें और फिर मिश्रण को एक दिन के लिए ऐसे ही रहने दें। बालों में इस तेल की हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने पर आपको महज तीन दिन के अंदर ही फर्क दिखने लगेगा। 

Back to top button